Uttar Pradesh Public Service Commission Staff Nurse recruitment 2022 eligibility , important dates, application fees, selection process, salary : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) एक ऐसी संस्था है जो उत्तर प्रदेश के अंदर बहुत सी परीक्षाओं का आयोजन करवाती है | UPPSC ने हाल ही में उन लोगों लिए जो जानना चाहते थे की नर्स का फॉर्म कब निकलेगा के लिए एक रहत की खबर दी है | Staff Nurse bharti 2022 Uttar Pradesh घोषित करते हुए स्टाफ नर्स भर्ती उत्तर प्रदेश 2022 फॉर्म निकाले हैं |
यह एक सुनहरा मौका है उन सभी उम्मीदवारों के लिए जो की Staff Nurse Upcoming vacancy 2022 जानने के इच्छुक रहते हैं | इसमे कुल 558 पदों पर भर्ती की बात की गयी है | अच्छा अवसर है, इसलिए इस अवसर को हाँथ से जाने न दें |
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विज्ञप्ति पढ़ने के बाद ही notification में बताये गए फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं | ज़्यादा जानकारी के लिए इस लेख को पूरे ध्यान से पढ़ें | इन पदों पर भर्ती पाने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2022 तक रखी गयी है |
Table of Contents
UPPSC Staff Nurse bharti 2022 eligibility criteria (शैक्षणिक पात्रता)
Post Name(पद नाम) | कुल पद | Eligibility(पात्रता)
|
उत्तर प्रदेश स्टाफ नर्स ( Staff Nurse )
|
558 |
10th pass ( विज्ञानं ) + 12th पास +
डिप्लोमा जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी / B.Sc
नर्सिंग ( UP Nursing Midwifery Council
Registrable ) / मनश्चिकित्सा में डिप्लोमा
( UP Nursing Midwifery Council
Registrable )
|
ज्यादा जानकारी के लिए notification देखें
|
UP Staff Nurse Vacancy 2022 Category wise details ( श्रेणीवार जानकारी )
Staff नर्स भर्ती UPPSC की इस notification में पदों के श्रेणीवार विवरण की जानकारी नहीं दी गयी है | एक बार notification स्वयं check करके verify करें |
UPPSC Staff Nurse bharti 2022 last date (महत्वपूर्ण तिथियां)
Staff Nurse Uttar Pradesh Vacancy 2022 के अनुसार इच्छुक अवं योग्य उम्मीदवार 21 जनवरी 2022 से आवेदन कर सकेंगें | अंतिम तिथि जिस दिन तक आवेदन किये जा सकते हैं वो 17 फरवरी 2022 रखी गयी है |
1- आवेदन शुरू : 21 / 01 / 2022
2- आवेदन करने की अंतिम तिथि : 17 / 02 / 2022
3- फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 17 / 02 / 2022
4- परीक्षा की तिथि : कोई जानकरी नहीं
Staff Nurse 10th pass bharti 2022 Age limit (आयु सीमा)
स्टाफ नर्स भर्ती 2022 की notification के अनुसार उम्मीदवारों की आयु सीमा कुछ इस प्रकार है :-
Post Name(पद नाम) |
Age limit ( आयु सीमा )
|
उत्तर प्रदेश स्टाफ नर्स ( Staff Nurse )
|
न्यून्तम आयु – 21 वर्ष अधिकतम आयु – 40 वर्ष ( 1 जुलाई 2017 के हिसाब से ) |
आयु में छूट नियमानुसार notification check करें
|
|
Uttar Pradesh Lekhpal bharti 2022 – click here
|
Staff Nurse Vacancy UPPSC 2022 application fees (आवेदन शुल्क)
Nurse Vacancy UPPSC for 10th and 12th pass 2022 इस notification के हिसाब से आवेदन शुल्क कुछ इस प्रकार रखी गयी है :-
सामान्य / OBC / EWS : 125
SC / ST : 65
PH : 25
Uttar Pradesh UP Staff Nurse Salary (वेतन)
गवर्नमेंट नर्स की सैलरी काफी अलग – अलग चीज़ों पर निर्भर करती है | पर आम तौर पे रहने वाली salary कुछ इस प्रकार है :-
Post Name(पद नाम) |
Salary
|
उत्तर प्रदेश स्टाफ नर्स ( Staff Nurse )
|
Grade Pay – 3 44,900 – 1,42,400 |
UP Staff Nurse bharti selection process 2022 (चयन प्रक्रिया)
Staff Nurse bharti Uttar Pradesh 2022 की इस भर्ती की विज्ञप्ति में selection संभावित है की written exam से होगा |
इस भर्ती में होने वाले updates के बारे में जानकारी के लिए आप इनकी official website के touch में ज़रूर रहे |
UP Staff Nurse vacancy 2022 Application Process (आवेदन कैसे करें)
1 – आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पद के अनुसार दी गयी पात्रताओं की जांच कर लें | जांच के बाद ही आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया को आगे करें |
2 – नियत तारीख यानी 17 / 02 / 2022 के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा | इसलिए ये ध्यान रखें की आवेदन इस तारीख के पहले ही पूर्ण कर दें |
3 – किसी भी रूप में अपूर्ण आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। इसलिए ध्यान रखें की किया गया आवेदन पूर्ण हो |
4– नोटिफिकेशन में बताये गए तरीके से एप्लीकेशन form जमा करने से पहले सभी column की अच्छे तरीके से जाँच कर लें | ताकि आप sure रहे की कुछ छूटा नहीं है |
5- Notification में बताये गए तरीके से आवेदन करने के आलावा कोई और तरीका मान्य नहीं है | इसलिए ध्यान रखें की आप उसी माध्यम से आवेदन करें |
7- Notification में बहुत सी ऐसे जानकारी है , जिसे अनदेखा करने से आवेदन करते वक़्त आपको काफी कठिनाई हो सकती है | कृपया एक बार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें |
Important Links
आवेदन फॉर्म
|
|
नोटिफिकेशन
|
|
ऑफिसियल वेबसाइट
|
|
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें
|
Disclaimer:- This website is only to provide information about the latest government jobs . We are not responsible for any error or damage to anyone because of the above information.
Pingback: यूपी एनएचएम लैब तकनीशियन भर्ती 2022 | UP NHM Lab Technician bharti 2022