NHM Punjab Pharmacist and Clinic Assistant 2022 apply online eligibility , important dates, application fees, selection process, salary.
Baba Farid University of Health Sciences, Faridkot ने हाल ही में NHM Pharmacist, Clinic Assistant bharti online form 2022 घोषित करते हुए एनएचएम फार्मासिस्ट पंजाब ऑनलाइन फॉर्म 2022 निकाले हैं |
यह एक सुनहरा मौका है उन सभी उम्मीदवारों के लिए जो की Punjab Pharmacist, Clinical Assistant vacancy 2022 के बारे में जानने के इच्छुक रहते हैं | इसमे कुल 218 पदों पर भर्ती की बात की गयी है | अच्छा अवसर है, इसलिए इस अवसर को हाँथ से जाने न दें |
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विज्ञप्ति पढ़ने के बाद ही notification में बताये गए फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं | ज़्यादा जानकारी के लिए इस लेख को पूरे ध्यान से पढ़ें | इन पदों पर भर्ती पाने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2022 तक रखी गयी है |
NHM Pharmacist, Clinic Assistant bharti Eligibility qualification (शैक्षणिक पात्रता)
Table of Contents
पद का नाम
|
कुल पद |
पात्रता |
फार्मासिस्ट Pharmacist
|
109 |
फार्मेसी में diploma + पंजाब फार्मेसी कौंसिल के साथ registration + मेट्रिक तक पंजाबी subject pass
अधिक जानकारी के लिए notification देखें |
|
क्लिनिक असिस्टेंट Clinic Assistant
|
109 |
10th + 12th साइंस से + Multi Purpose Health worker का डिप्लोमा + (रजिस्ट्रेशन) Punjab Nursing Registration Council + मेट्रिक तक पंजाबी subject pass
अधिक जानकारी के लिए notification देखें |
|
UPSSSC Mukhya Sevika bharti 2022 – Click here
NHM Pharmacist Clinic Assistant bharti Punjab 2022 last date (महत्वपूर्ण तिथि)
NHM pharmacist, Clinic Assistant 2022 के अनुसार इच्छुक अवं योग्य उम्मीदवार 11 जुलाई 2022 से आवेदन कर सकेंगें | अंतिम तिथि जिस दिन तक आवेदन किये जा सकते हैं वो 20 जुलाई 2022 तक है |
1- आवेदन शुरू : 11 / 07 / 2022
2- आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 / 07 / 2022
NHM Pharmacist Clinic Assistant bharti Age limit 2022 (आयु सीमा)
एनएचएम पंजाब फार्मासिस्ट, क्लिनिक असिस्टेंट 2022 की notification के हिसाब से आयु सीमा कुछ इस प्रकार है :-
पद का नाम
|
आयु सीमा |
फार्मासिस्ट Pharmacist
|
न्यून्तम आयु – NA अधिकतम आयु – 37 वर्ष
1-01-2022 के हिसाब से
|
क्लिनिक असिस्टेंट Clinic Assistant
|
न्यून्तम आयु – NA अधिकतम आयु – 37 वर्ष
1-01-2022 के हिसाब से
|
NHM Punjab Pharmacist Clinic Assistant 2022 आयु में छूट नियमानुसार check notification
|
NHM Pharmacist application fees 2022 (आवेदन शुल्क)
फार्मासिस्ट भर्ती बाबा फरीद यूनिवर्सिटी एनएचएम पंजाब फार्मासिस्ट 2022 इस notification में application fees की कोई भी जानकारी नहीं है |
सामान्य / OBC / EWS : कोई जानकारी नहीं
SC / ST : कोई जानकारी नहीं
NHM Punjab Pharmacist Clinic Assistant Salary (वेतन)
NHM Punjab Pharmacist Salary काफी अलग – अलग चीज़ों पर निर्भर करती है | पर आम तौर पे रहने वाली salary कुछ इस प्रकार है :-
पद का नाम
|
वेतन |
फार्मासिस्ट Pharmacist |
18,000 के आस – पास
|
क्लिनिक असिस्टेंट Clinic Assistant |
16,500 के आस – पास
|
पंजाब एनएचएम फार्मासिस्ट का फॉर्म कैसे भरें (How to apply for Punjab NHM PHN Tutor vacancy 2022)
1 – आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पद के अनुसार दी गयी पात्रताओं की जांच कर लें | जांच के बाद ही आवेदन भरने की प्रक्रिया को आगे करें |
2 – नियत तारीख यानी 20 जुलाई 2022 तक ही आवेदन कर सकते हैं | इसलिए ये ध्यान रखें की यूपी एनएचएम पीएचएन भर्ती 2022 के लिए आवेदन अंतिम तिथि के पहले ही पूर्ण कर दें |
3 – आवेदन करने के लिए आपको Official Website पे registration करना होगा | इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया की जाएगी |
4– नोटिफिकेशन में बताये गए तरीके से एप्लीकेशन form भरते समय सभी column की अच्छे तरीके से जाँच कर लें | ताकि आप sure रहे की कुछ छूटा नहीं है |
6- Notification में बताये गए तरीके से आवेदन करने के आलावा कोई और तरीका मान्य नहीं है | इसलिए ध्यान रखें की आप उसी माध्यम से आवेदन करें | Apply करने से पहले एक बार notification ज़रूर पढ़ें |
7- इस भर्ती के लिए आवेदन अंतिम तिथि से पहले कर दें | Last में काफी भार की वजह से दिक्कत आ सकती है |
Important Links
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें
|
|
ऑनलाइन आवेदन करें
|
|
नोटिफिकेशन
|
|
ऑफिसियल वेबसाइट
|
Disclaimer:- This website is only to provide information about the latest government jobs . We are not responsible for any error or damage to anyone because of the above information.