Rajasthan Paralegal Volunteer recruitment 2021 eligibility , important dates , application fees , selection process , salary : पारा लीगल वालंटियर्स का काम होता है की वे लोगों को कानून और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करें | राजस्थान ने हाल ही में Rajasthan Para legal Volunteer bharti 2021 के अंतर्गत राजस्थान पैरा लीगल वालंटियर भर्ती 2021 फॉर्म निकाले हैं |
यह एक सुनहरा मौका है उन सभी उम्मीदवारों के लिए जो एक ठीक नौकरी चाहते हैं | इसमे कुल 20 पदों पर भर्ती की बात की गयी है | काफी अच्छा अवसर है, इसलिए इस अवसर को हाँथ से जाने न दें |
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विज्ञप्ति पढ़ने के बाद ही नोटिफिकेशन में बताये गए फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं | ज़्यादा जानकारी के लिए इस लेख को पूरे ध्यान से पढ़ें | इन पदों पर भर्ती पाने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2021 तक स्वयं या post द्वारा पहुँच जाना चाहिए |
Rajasthan Para Legal Volunteers bharti eligibility | शैक्षणिक पात्रता
Table of Contents
Post Name(पद नाम) | कुल पद | Eligibility(पात्रता)
|
पैरा लीगल वालंटियर्स ( Para Legal Volunteers )
|
20 |
राजस्थान बोर्ड से 12th pass / उसके समकक्ष + हिंदी भाषा का ज्ञान
|
ज्यादा जानकारी के लिए notification ज़रूर देखें |
|
Rajasthan Para Volunteers bharti last date | महत्वपूर्ण तिथियां
नोटिफिकशन के अनुसार इच्छुक अवं योग्य उम्मीदवार 11 दिसंबर 2021 से आवेदन कर सकेंगें | अंतिम तिथि जिस दिन तक आवेदन निर्धारित पते पर पहुंचाए जा सकते हैं वो 20 दिसंबर 2021 रखी गयी है |
1- आवेदन शुरू : 11 / 12 / 2021
2- आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 / 12 / 2021 तक पहुँच जाना चाहिए
Para Legal Volunteers bharti Rajasthan Age limit | आयु सीमा
Rajasthan Para Legal Volunteers Vacancy 2021 की नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है |
Post Name(पद नाम) |
Age limit
|
पैरा लीगल वालंटियर्स ( Para Legal Volunteers )
|
कोई जानकारी नहीं |
Rajasthan Para Legal Volunteers bharti application fees | आवेदन शुल्क
Legal Volunteers recruitment Rajasthan 2021 इस notification में कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है |
एससी (SC)/ एसटी (ST)/ PH : 0
सामान्य / ओबीसी (OBC): 0
Rajasthan Para Legal Volunteer Salary | वेतन
Para Legal Volunteer salary काफी अलग – अलग चीज़ों पर निर्भर करती है | पर आम तौर पे रहने वाली salary कुछ इस प्रकार है :-
Post Name(पद नाम) |
Salary
|
पैरा लीगल वालंटियर्स ( Para Legal Volunteers )
|
500 / प्रति दिन |
Rajasthan Para Legal Volunteers selection process | चयन प्रक्रिया
एक उम्मीदवार को इस भर्ती में चयनित होने के लिए निम्नलिखित चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा :-
Interview
इस भर्ती में होने वाले updates के बारे में जानकारी के लिए आप इनकी official website के touch में ज़रूर रहे |
Rajasthan Para Legal Volunteer Vacancy Required Documents | आवश्यक दस्तावेज
1- जन्मतिथि प्रमाण पत्र हेतु सेकेंडरी परीक्षा अथवा प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति |
2- शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रति |
3- दो मूल चरित्र प्रमाण पत्र दिनांक सहित जो 6 months से अधिक पुराने न हो |
4- आवेदन पत्र पर स्वयं का हस्ताक्षरयुक्त passport size नवीनतम photo |
5- जाती प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति |
6- आवेदक द्वारा जिस पंचायत समिति के लिए आवेदन किया जा रहा है तो उस पंचायत समिति के क्षेत्राधिकार आने वाले गाओं का स्थानीय निवासरत होने का सत्यापन के सम्बन्ध में आधार कार्ड / राशन कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / मूल निवास या अन्य कोई समकक्ष प्रमाण पत्र की स्व प्रमाणित प्रति |
7- किसी प्रकार का कोई मुकदमा लंबित नहीं होने के स्व – प्रमाणित शपथ – पत्र |
8- 02 लिफाफे 10 गुणा 24 cm आकर के 5/- रुपये के डाक टिकट व् स्वयं के पूर्ण पते सहित |
Application Process for Rajasthan Legal Volunteer bharti | आवेदन कैसे करें
1 – आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पद के अनुसार दी गयी पात्रताओं की जांच कर लें | जांच के बाद ही आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया को आगे करें |
2 – नियत तारीख यानी 20 / 12 / 2021 के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा | इसलिए ये ध्यान रखें की आवेदन इस तारीख के पहले ही पहुँच जाए |
3 – किसी भी रूप में अपूर्ण आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। इसलिए ध्यान रखें की किया गया आवेदन पूर्ण हो |
4 – नोटिफिकेशन में बताये गए तरीके से Application form भरने के बाद सभी column की अच्छे तरीके से जाँच कर लें | ताकि आप sure रहे की कुछ छूटा नहीं है |
6- Notification में बताये गए तरीके से आवेदन करने के आलावा कोई और तरीका मान्य नहीं है | इसलिए ध्यान रखें की आप उसी माध्यम से आवेदन करें |
7- Notification में बहुत सी ऐसे जानकारी है , जिसे अनदेखा करने से आवेदन करते वक़्त आपको काफी कठिनाई हो सकती है | कृपया एक बार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें |
Important Links
आवेदन पत्र form
|
|
नोटिफिकेशन
|
|
ऑफिसियल वेबसाइट
|
|
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें
|
Disclaimer:- This website is only to provide information about the latest government jobs . We are not responsible for any error or damage to anyone because of the above information.