Indian Coast Guard Assistant Commandant recruitment 2021 eligibility , important dates , application fees , selection process , salary : भारतीय तट रक्षक (Indian Coast Guard) बल देश के समुद्री तटों की सुरक्षा में एक एहम भूमिका निभाता है | ICG ने हाल ही में Coast Guard Assistant Commandant bharti 2022 batch के अंतर्गत कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2021 ऑनलाइन फॉर्म निकले हैं |
यह एक सुनहरा मौका है उन सभी उम्मीदवारों के लिए जो एक अच्छी नौकरी चाहते हैं | इसमे कुल 3 प्रकार के पदों पर भर्ती की बात की गयी है | बहुत से पद हैं इसलिए इस मौके को हाँथ से जाने न दें |
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विज्ञप्ति पढ़ने के बाद ही नोटिफिकेशन में बताये गए फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं | ज़्यादा जानकारी के लिए इस लेख को पूरे ध्यान से पढ़ें | इन पदों पर भर्ती पाने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर 2021 शाम 5 बजे तक रखी गयी है |
Coast Guard Assistant Commandant bharti eligibility ( शैक्षणिक पात्रता )
Table of Contents
Post Name(पद नाम) | Eligibility(पात्रता)
|
जनरल ड्यूटी ( General Duty – Male)
|
Bachelor’s degree 60 % अंको के साथ + 10 + 2 में Physics और Maths |
कमर्शियल पायलट CPL SSA ( Commercial Pilot CPL SSA )
|
10 + 2 में 60% अंक + DGCA से वैध Commercial Pilot License |
टेक्निकल – इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल ( Technical Engineering / Electrical )
|
Degree / Diploma 60 % अंको के साथ इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स टेलीकम्यूनिकेशन इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कण्ट्रोल इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन पावर इंजीनियरिंग पावर इलेक्ट्रॉनिक्स Naval आर्किटेक्चर मैकेनिकल मरीन ऑटोमोटिव मेचट्रॉनिक्स इंडस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन मेटाल्लुरगी डिज़ाइन एयरोनॉटिकल एयरोस्पेस + 10 + 2 में Physics और Maths 60% अंको के साथ |
ज्यादा जानकारी के लिए notification ज़रूर देखें |
|
ICG Assistant Commandant bharti category wise details ( श्रेणीवार जानकारी )
Post Name |
UR |
EWS |
OBC |
SC |
ST |
Total |
|||||
जनरल ड्यूटी ( General Duty – Male)
|
12 |
01 |
06 |
05 |
16 |
40 |
|||||
कमर्शियल पायलट CPL SSA ( Commercial Pilot CPL SSA )
|
|||||||||||
टेक्निकल – इंजीनियरिंग / ( Technical Engineering )
|
04
|
0
|
04
|
02
|
0
|
10
|
|||||
टेक्निकल – इलेक्ट्रिकल
( Technical Electrical )
|
Coast Guard Commandant bharti last date | महत्वपूर्ण तिथियां
नोटिफिकशन के अनुसार इच्छुक अवं योग्य उम्मीदवार 6 दिसंबर 2021 से आवेदन कर सकेंगें | अंतिम तिथि जिस दिन तक आवेदन किये जा सकते हैं वो 17 दिसंबर 2021 रखी गयी है |
1- आवेदन शुरू : 06 / 12 / 2021
2- आवेदन करने की अंतिम तिथि : 17 / 12 / 2021 शम्म 5 बजे तक
ICG Coast Guard bharti Age limit | आयु सीमा
Indian Coast Guard Assistant Commandant bharti 2021 की नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों की आयु सीमा कुछ इस प्रकार है
Post Name(पद नाम) |
Age limit
|
जनरल ड्यूटी ( General Duty – Male)
|
न्यून्तम आयु – 30/06/2001 अधिकतम आयु – 1/07/1997 |
कमर्शियल पायलट CPL SSA ( Commercial Pilot CPL SSA )
|
न्यून्तम आयु – 30/06/2003 अधिकतम आयु – 1/07/1997 |
टेक्निकल – इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल ( Technical Engineering / Electrical )
|
न्यून्तम आयु – 30/06/2001 अधिकतम आयु – 1/07/1997 |
ICG Assistant Commandant Batch 2022 application fees | आवेदन शुल्क
ICG Assistant Commandant recruitment 2021 इस notification में कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है :-
एससी (SC)/ एसटी (ST) : 0
सामान्य / ओबीसी (OBC)/ईडब्ल्यूएस(EWS): 0
Indian Coast Guard Assistant Commandant Salary | वेतन
ICG Assistant Commandant salary काफी अलग – अलग चीज़ों पर निर्भर करती है | पर आम तौर पे रहने वाली salary कुछ इस प्रकार है :-
Post Name(पद नाम) |
Age limit
|
असिस्टेंट कमांडेंट ( Assistant Commandant)
|
56,100 |
Indian Coast Guard Assistant Commandant selection process | चयन प्रक्रिया
एक उम्मीदवार को इस भर्ती में चयनित होने के लिए निम्नलिखित चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा :-
- Short Listing
- Preliminary Selection
इस भर्ती में होने वाले updates के बारे में जानकारी के लिए आप इनकी official website के touch में ज़रूर रहे |
Application Process for ICG Assistant Commandant bharti | आवेदन कैसे करें
1 – आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पद के अनुसार दी गयी पात्रताओं की जांच कर लें | जांच के बाद ही आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया को आगे करें |
2 – नियत तारीख यानी 17 / 12 / 2021 के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा | इसलिए ये ध्यान रखें की आवेदन इस तारीख के पहले ही पूर्ण कर दें |
3 – किसी भी रूप में अपूर्ण आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। इसलिए ध्यान रखें की किया गया आवेदन पूर्ण हो |
4 – नोटिफिकेशन में बताये गए तरीके से एप्लीकेशन submit करने से पहले सभी column की अच्छे तरीके से जाँच कर लें | ताकि आप sure रहे की कुछ छूटा नहीं है |
6- Notification में बताये गए तरीके से आवेदन करने के आलावा कोई और तरीका मान्य नहीं है | इसलिए ध्यान रखें की आप उसी माध्यम से आवेदन करें |
7- Notification में बहुत सी ऐसे जानकारी है , जिसे अनदेखा करने से आवेदन करते वक़्त आपको काफी कठिनाई हो सकती है | कृपया एक बार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें |
Important Links
ऑनलाइन आवेदन करें
|
|
नोटिफिकेशन
|
|
ऑफिसियल वेबसाइट
|
|
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें
|
Disclaimer:- This website is only to provide information about the latest government jobs . We are not responsible for any error or damage to anyone because of the above information.