UKSSSC Uttarakhand Driver recruitment 2021 , post eligibility, age limit, salary, selection process : UKSSSC ( उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ) जो की उत्तराखंड के अंदर बहुत सी भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करवाती है , ने हल ही में उत्तराखंड ड्राइवर भर्ती 2021 के लिए विज्ञप्ति जारी किया है | Uttarakhand Group C driver bharti 2021 के आवेदन से सम्बंधित सारी जानकारी आपको इसकी notification में मिलजाएगी |
यह एक सुनहरा मौका है उन सभी उम्मीदवारों के लिए , जो की एक काफी अच्छी नौकरी करना चाहते हैं | इसमें कुल 164 पदों पर नियुक्ति की बात की गयी है | बहुत सी भर्तियां है तोह इस मौके हो हाँथ से ना जाने दें |
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद उसमे बताये गए तरीके से आवेदन कर सकते हैं | ज़्यादा जानकारी के लिए इस लेख को पूरे ध्यान से पढ़ें | इन पदों पर भर्ती पाने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2021 तक निर्धारित की गयी है |
विज्ञप्ति में होने वाले updates की जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के touch में ज़रूर रहे |
UKSSSC Driver bharti educational eligibility (शैक्षणिक पात्रता)
Table of Contents
Group C driver bharti की इस नोटिफिकेशन के हिसाब से educational qualifications कुछ इस प्रकार हैं :-
Post Name(पद नाम) | Total(कुल) | Eligibility(पात्रता) |
ड्राइवर
( Driver )
|
164 |
|
Uttarakhand Driver bharti last date (महत्वपूर्ण तिथियां)
जो भी उम्मीदवार उत्तराखंड वाहन चालक भर्ती 2021 में आवेदन करना चाहते है वे नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें | Notification के अनुसार निम्न लिखित तारीखों का ध्यान जरूर रखें |
1- आवेदन शुरू होने की तिथि : 27/08/2021 तक
2- आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10/10/2021 तक
इस भर्ती से सम्बंधित updates प्राप्त करने के लिए इसकी official website के touch में बने रहे |
Uttarakhand Driver Age limit (आयु सीमा)
इस Notification के अनुसार उम्मीदवारों की आयु सीमा कुछ इस प्रकार है :-
Post Name(पद नाम) | Age limit (आयु सीमा) 1/07/2021 |
ड्राइवर ( Driver ) |
Minimum age ( न्यून्तम आयु ): 21 वर्ष Maximum age (अधिकतम आयु): 42 वर्ष। |
Age में छूट नियमानुसार – नोटिफिकेशन देखे |
|
UKSSSC Group C Driver salary ( वेतन )
इस भर्ती की सैलरी calculate करना एक complex काम है पर आम तौर पे रहने वाली salary कुछ इस प्रकार है :-
Post Name(पद नाम) | Salary ( वेतन ) |
ड्राइवर ( Driver )
|
21,700 – 69,100 ( लेवल – 3 ) |
उत्तराखंड ड्राइवर भर्ती आवेदन शुल्क (Application Fees)
UKSSSC की इस विज्ञप्ति में आवेदन शुल्क से सम्बंधित जानकारी कुछ इस प्रकार है :-
सामान्य / ओबीसी (OBC)/EWS : 300
एससी (SC)/ एसटी (ST) : 150
UKSSSC Driver vacancy selection process ( चयन प्रक्रिया )
Uttarakhand ड्राइवर भर्ती की इस भर्ती में चयनित होने के लिए एक उम्मीदवार को निम्न लिखित चरणों से होकर गुजरना होगा :-
Written Test ( लिखित परीक्षा )
जिसमे 25 अंकों एक लिखित परीक्षा होगी | इसके साथ ही 75 अंकों की एक ड्राइविंग की परीक्षा भी होगी | इन दोनों ही परीक्षाओं के हिसाब से ही नियुक्ति की प्रक्रिया चलेगी |
ज्यादा जानकारी के लिए notification ज़रूर पढ़ें |
How to apply for Uttarakhand Driver bharti आवेदन कैसे करें
1- आवेदन करने से पहले notification को ध्यान से पढ़ें , उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जिस भी श्रेणी में आवेदन कर रहे है , उसकी पात्रताओं को ध्यान से समझें |
2- नियत तारीख यानी 10/10/2021 के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा | इसलिए ध्यान रखें की निर्धारित तारीख से पहले ही अपना आवेदन करदें |
3- किसी भी रूप में incomplete application पर विचार नहीं किया जाएगा। इसलिए ध्यान रखें की किया गया आवेदन पूर्ण हो | आवेदन पत्र में केवल सही जानकारी ही भरें |
4 – नोटिफिकेशन में बताये गए तरीके से application form को भरने के बाद final submit करने के पहले एक बार ज़रूर check करें | ताकि आप sure रहे की अपने सब कुछ सही भरा है |
5- एप्लीकेशन फॉर्म पूरी तरह भर के final submit करने के बाद उसका print out ज़रूर रखें | यह print out आपको भविष्य में ज़रूर काम आएगा |
6- उम्मीदवारों को को यह सलाह दी जाती हैं की नोटिफिकेशन में दी गयी तमाम जानकारियां आपके लिए काफी जरुरी हैं | इन्हें अनदेखा करने पर आवेदन पत्र भरते समय काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है |
Important Links
Apply Online | ऑनलाइन आवेदन करें
|
Notification | नोटिफिकेशन लिंक
|
Official Website | ऑफिसियल वेबसाइट लिंक
|
टेलीग्राम channel से जुड़े | Click Here
|
Disclaimer:- This website is only to provide information about the latest government jobs . We are not responsible for any error or damage to anyone because of the above information.