Broadcast Engineering Consultants India limited,Consultant bharti 2021 eligibility, age limit, salary, selection process : BECIL ( ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ) भारत की एक मिनी – रत्न कंपनी है | इसका काम सूचना – ब्राडकास्टिंग और कम्युनिकेशन के छेत्र में कंसल्टिंग देना है | इसने हाल ही में BECIL Senior Consultant और Junior Consultant जैसे तमाम पदों पर भर्ती 2021 ( संविदा आधारित ) के लिए notification जारी की है |
यह एक सुनहरा मौका है उन सभी उम्मीदवारों के लिए जो एक मिनी रत्न सरकारी कंपनी में नौकरी चाहते हैं | इसमे कुल 10 पदों पर भर्ती की बात की गयी है |
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विज्ञप्ति पढ़ने के बाद ही नोटिफिकेशन में बताये गए फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं | ज़्यादा जानकारी के लिए इस लेख को पूरे ध्यान से पढ़ें | इन पदों पर भर्ती पाने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 सितम्बर 2021 रखी गयी है |
BECIL Consultant bharti 2021 eligibility (शैक्षणिक पात्रता)
BECIL ने जो अभी consultant भर्ती के लिए जो विज्ञप्ति निकली है , उसके अनुसार educational qualification कुछ इस प्रकार हैं:
Post Name(पद नाम) | पदों की संख्या
|
Eligibility(पात्रता) |
सीनियर – कंसलटेंट
(Senior Consultant |
03 |
या
या
|
कंसलटेंट
(Consultant |
01 |
या
या
|
सीनियर कंसलटेंट
( Senior Consultant – Law )
|
01 |
या
या
|
कंसलटेंट – एकाउंट्स
( Consultant – Accounts )
|
01 |
या
या
|
जूनियर – कंसलटेंट
( Junior – Consultant )
|
01 |
या
या
|
जूनियर – कंसलटेंट – IT
( Junior – Consultant – IT )
|
02 | बैचलर्स डिग्री + 1 वर्ष से अधिक का अनुभव वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग, हार्डवेयर सॉफ्टवेयर हैंडलिंग, वेबसाइट आदि को ऑपरेट करने में
या Retired सरकारी कर्मचारी pay level – 7 / Pay Matrix – 7 + 1 वर्ष से अधिक का अनुभव वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग, हार्डवेयर सॉफ्टवेयर हैंडलिंग, वेबसाइट आदि को ऑपरेट करने में | |
कंसलटेंट – एडमिन
Consultant – Admin |
01 | Retired सरकारी कर्मचारी pay level -10 / Pay Matrix – 7 + 5 वर्ष से अधिक का अनुभव ऑफिसियल मैटर्स को डील करने में | |
BECIL consultant bharti 2021 last date (महत्वपूर्ण तिथियां)
नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर भर्ती पाने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 सितम्बर 2021 राखी गयी है |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 02/09/2021
BECIL NCR bharti 2021 Age limit (आयु सीमा)
BECIL में भर्ती 2021 की नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों की आयु सीमा सम्बंधित कोई भी जानकारी नहीं दी गयी है | कृपया खुद एक बार notification स्वयं ज़रूर चेक करें |
BECIL Consultant bharti 2021 salary ( सैलरी )
Post Name(पद नाम) | Salary सैलरी
|
सीनियर – कंसलटेंट
(Senior Consultant |
Rs.80,000/- प्रति माह |
कंसलटेंट
(Consultant |
Rs. 60,000/- प्रति माह |
सीनियर कंसलटेंट
( Senior Consultant – Law )
|
Rs. 80,000/- प्रति माह |
कंसलटेंट – एकाउंट्स
( Consultant – Accounts )
|
Rs. 60,000/- प्रति माह |
जूनियर – कंसलटेंट
( Junior – Consultant )
|
Rs. 40,000/- प्रति माह |
जूनियर – कंसलटेंट – IT
( Junior – Consultant – IT )
|
Rs. 30,000/- प्रति माह |
कंसलटेंट – एडमिन
Consultant – Admin |
रिटायरमेंट के समय जो लास्ट पाय मिला हो – पेंशन |
BECIL NCR bharti 2021 application fees ( आवेदन शुल्क )
Notification के अनुसार आवेदन शुल्क अलग – अलग श्रेणी में अलग – अलग हैं | श्रेणीवार आवेदन शुल्क कुछ इस प्रकार हैं :-
- Gen – 750 रुपये (आवेदन किए गए प्रत्येक अतिरिक्त पद के लिए 500 रुपये अतिरिक्त)
- OBC – 750 रुपये (आवेदन किए गए प्रत्येक अतिरिक्त पद के लिए 500 रुपये अतिरिक्त)
- SC/ST – 450 रुपये (आवेदन किए गए प्रत्येक अतिरिक्त पद के लिए 300 रुपये अतिरिक्त)
- Ex servicemen – 750 रुपये (आवेदन किए गए प्रत्येक अतिरिक्त पद के लिए 500 रुपये अतिरिक्त)
- Fe-male – 750 रुपये (आवेदन किए गए प्रत्येक अतिरिक्त पद के लिए 500 रुपये अतिरिक्त)
- EWS/PH – 450 रुपये (आवेदन किए गए प्रत्येक अतिरिक्त पद के लिए 300 रुपये अतिरिक्त
BECIL भर्ती में आवेदन कैसे करें (How to apply)
1- आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पद के अनुसार दी गयी पात्रताओं की जांच कर लें |
2- नियत तिथि यानी 02 सितम्बर 2021 के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा |
3- किसी भी रूप में अपूर्ण आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
4- Official वेबसाइट पे फॉर्म भरते समय निम्न लिखित steps को फॉलो करें –
4.a- विज्ञापन संख्या चुनें
4.b- मूल विवरण दर्ज करें
4.c- शिक्षा विवरण / कार्य अनुभव दर्ज करें
4.d- स्कैन की गई फोटो, हस्ताक्षर, जन्म प्रमाण पत्र / 10 वीं प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र अपलोड करें
4.e- आवेदन पूर्वावलोकन या संशोधित करें
4.f- भुगतान ऑनलाइन मोड (क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से)
4.g- अपने स्कैन किए गए दस्तावेज़ों को अंतिम पृष्ठ में उल्लिखित ईमेल आईडी पर आवेदन पत्र ईमेल करें |
Important Links
Apply online | ऑनलाइन आवेदन करें |
Notification | Click Here |
Official Website link | Click Here |
टेलीग्राम चैनल | Click Here |
Disclaimer:- This website is only to provide information about the latest government jobs . We are not responsible for any error or damage to anyone because of the above information.