UPPSC 2021 staff nurse/sister bharti Notification and Application form 2021 : UPPSC (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) UP government के बहुत सी भर्तियों के लिए परीक्षा करवाती है | इसने हाल ही में staff nurse ( पुरुष / महिला ) के पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है |
यह एक स्वर्णिम अवसर है उन सभी विद्यार्थितयों के लिए जो एक अच्छी नौकरी की इच्छा रखते हैं |
इसमे कुल 3012 पदों पर भर्ती की बात की गयी है |
इच्छुक व योग्य छात्र विज्ञप्ति पढ़ने के बाद ही नोटिफिकेशन में बताये गए फॉर्मेट में आवेदन कर सकते
हैं | ज़्यादा जानकारी के लिए इस लेख को पूरे ध्यान से पढ़ें | इन पदों पर भर्ती पाने के लिए आवेदन
करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2021 रखी गयी है |
UP Staff nurse bharti 2021 eligibility (शैक्षणिक पात्रता)
पोस्ट का नाम |
शैक्षणिक पात्रता |
|||||||
स्टाफ नर्स ( पुरुष ) 341 पद
ग्रेड-2 (Staff Nurse – Male)
|
10th pass ( साइंस से ) + 12th pass जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में डिप्लोमा / B.sc नर्सिंग उत्तर प्रदेश नर्सेज एंड मिडवाइव्स काउंसिल से नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकरण प्रमाण पत्र ।
|
|||||||
स्टाफ नर्स ( महिला ) 2671 पद
ग्रेड-2 (Staff Nurse – Fe-Male)
|
10th pass ( साइंस से ) + 12th pass जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में डिप्लोमा / B.sc नर्सिंग उत्तर प्रदेश नर्सेज एंड मिडवाइव्स काउंसिल से नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकरण प्रमाण पत्र ।
|
UP Staff nurse bharti 2021 last date (महत्वपूर्ण तिथियां)
UPPSC staff nurse/sister bharti 2021 की नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर भर्ती पाने के लिए किया गया आवेदन 12 अगस्त 2021 तक किये जा सकेंगे |
1- आवेदन शुरू: 16/07/2021
2- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 12/08/2021
UP स्टाफ नर्स भर्ती 2021 आवेदन शुल्क
UPPSC की staff nurse भर्ती 2021 की इस नोटिफिकेशन के असनुसार एप्लीकेशन फीस कुछ इस प्रकार है :-
- GEN/OBC/EWS – 125
- SC/ST – 65
- PH – 25
UP Staff nurse bharti 2021 Age limit (आयु सीमा)
Staff Nurse की भर्ती की नोटिफिकेशन अनुसार उम्मीदवारों की आयु सीमा कुछ इस प्रकार है :-
पोस्ट का नाम |
आयु सीमा |
स्टाफ नर्स ( पुरुष )
ग्रेड-2 (Staff Nurse – Male) |
न्यून्तम (Minimum)- 21 वर्ष अधिकतम (Maximum)- 40 वर्ष |
स्टाफ नर्स ( महिला )
ग्रेड-2 (Staff Nurse – Fe-Male)
|
न्यून्तम (Minimum)- 21 वर्ष अधिकतम (Maximum)- 40 वर्ष
|
Age Relaxation as per UPPSC rules आयु में छूट UPPSC के नियमानुसार |
UP Staff nurse bharti 2021 salary (सैलरी)
Staff Nurse भर्ती 2021 की विज्ञप्ति के अनुसार , ज्यादा जानकारी के लिए स्वयं विज्ञप्ति check करें:-
पोस्ट का नाम |
salary |
स्टाफ नर्स ( पुरुष )
ग्रेड-2 (Staff Nurse – Male) |
9300-34,800 ( ग्रेड पे – 4600 ) |
स्टाफ नर्स ( पुरुष )
ग्रेड-2 (Staff Nurse – Male)
|
9300-34,800 ( ग्रेड पे – 4600 ) |
UP Staff nurse bharti 2021 selection process ( चयन प्रक्रिया )
UPPSC की इस staff nurse/sister की भर्ती के लिए UPPSC एक written exam करवाएगा |
इस परीक्षा में प्राप्त होने वाले अंकों का काफी बड़ा महत्व होगा चयन प्रक्रिया में | इससे सम्बंधित ज्यादा जानकारी के लिए notification ज़रूर पढ़ें |
UP Staff nurse bharti के लिए आवेदन कैसे करें
UPPSC स्टाफ नर्स/सिस्टर भर्ती 2021 में अप्लाई करते समय निम्न लिखित बातों पर एक बार संज्ञान ज़रूर लें :-
1- आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पद के हिसाब से दी गयी पात्रताओं की जांच कर लें | क्या वे इन पदों के लिए योग्य हैं या नहीं |
2- नियत तिथि यानी 12 अगस्त 2021 के बाद किये गए registration पर विचार नहीं किया जाएगा |
3- किसी भी रूप में अपूर्ण आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
4 – नोटिफिकेशन में बताये गए तरीके से एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन ज़रूर पढ़ें | इसमें बहुत सी ज़रूरी जानकारी दी गयी हैं | इन्हें अनदेखा करने पर आपको भारी नुकसान हो सकता है |
5- Notification में बताये गए तरीके से online form भरने के बाद उसका print out अपने पास ज़रूर रखें | यह आपको भविष्य में काफी मदगार साबित होगा |
Important Links
Apply Online | Click Here |
Notification | Click Here |
Official Website link | Click Here |
टेलीग्राम चैनल | Click Here |
Disclaimer:- This website is only to provide information about the latest government jobs . We are not responsible for any error or damage to anyone because of the above information.