Repatriates Cooperative Finance and Development Bank Ltd., (REPCO BANK) Bharti 2021 , Bank Manager and Asst. Manager Notification : REPCO Bank ( रेप्को कोआपरेटिव फाइनेंस एंड डेवलपमेंट बैंक ltd. ) ने हाल ही में बैंक मैनेजर , असिस्टेंट मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर ( IT ) की नियुक्ति के लिए REPCO बैंक मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2021 notification जारी की है |
यह एक सुनहरा मौका है उन सभी उम्मीदवारों के लिए जो एक अच्छी नौकरी चाहते हैं | इसमे कुल 10 पदों पर भर्ती की बात की गयी है |
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विज्ञप्ति पढ़ने के बाद ही नोटिफिकेशन में बताये गए फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं | ज़्यादा जानकारी के लिए इस लेख को पूरे ध्यान से पढ़ें | इन पदों पर भर्ती पाने के लिए किया गया आवेदन 12 जुलाई 2021 तक इनके ऑफिस में पहुँच जाना चाहिए |
REPCO बैंक मैनेजर bharti 2021 eligibility (शैक्षणिक पात्रता)
Post Name(पद नाम) | पदों की संख्या
|
Eligibility(पात्रता)
|
मैनेजर – चार्टर्ड अकाउंटेंट
(Chartered Accountant – CA) |
01 | ग्रेजुएट + CA
CA पास करने के बाद 2 वर्षों का अनुभव ( वरीयत: वित्तीय क्षेत्र में ) |
मैनेजर – लीगल
(Legal) |
02 | LAW ग्रेजुएट + राज्य के BAR COUNCIL का मेंबर
{वरीयता – पोस्ट ग्राफट ( law में ) को दी जाएगी} 5 वर्षों का अनुभव ( वरीयता : बैंक के चैत्र में ) |
असिस्टेंट मैनेजर – लीगल
(Assistant Manager – Legal)
|
02 | LAW ग्रेजुएट + राज्य के BAR COUNCIL का मेंबर
{वरीयता – पोस्ट ग्राफट ( law में ) को दी जाएगी} 3 वर्षों का अनुभव ( वरीयता : बैंक के चैत्र में ) ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें |
असिस्टेंट मैनेजर – IT हार्डवेयर
(Assistant Manager – IT hardware)
|
02 | B.E. / B.tech न्यून्तम 60% प्रतिशत अंकों के साथ
+ server and netowrk administration (सर्टिफिकेट) extra एडवांटेज देगा | + 2 वर्षों का अनुभव ( वरीयतः बैंकिंग / फाइनेंस सेक्टर में ) |
असिस्टेंट मैनेजर – IT सॉफ्टवेयर
(Assistant Manager – IT Software)
|
03 | B.E. / B.tech / M.ca न्यून्तम 60% प्रतिशत अंकों के साथ |
+ 2 वर्षों का अनुभव ( software और database में 2 वर्षों का अनुभव ) |
NOTE: नियमित स्ट्रीम का पालन किए बिना open University से प्राप्त डिग्री (10, +2) भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त नहीं है।
REPCO bank manager bharti 2021 last date (महत्वपूर्ण तिथियां)
नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर भर्ती पाने के लिए किये गए आवेदन का उनके ऑफिस में 12 जुलाई 2021 से पहले पहुंचना अनिवार्य है |
ऑफिस का एड्रेस :- The General Manager (Admin),
Repco Bank Ltd, P.B.No.1449,
Repco Tower,
No:33, North Usman Road,
T.Nagar, Chennai – 600 017
REPCO Bank manager 2021 Age limit (आयु सीमा)
REPCO Bank Manager and Assistant manager bharti 2021 की नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों की आयु सीमा कुछ इस प्रकार है :-
Post Name(पद नाम) | Age limit ( आयु सीमा )
|
मैनेजर – चार्टर्ड अकाउंटेंट
(Chartered Accountant – CA) |
अधिकतम (Maximum): 40 वर्ष |
मैनेजर – लीगल
(Legal) |
अधिकतम (Maximum): 40 वर्ष |
असिस्टेंट मैनेजर – लीगल
(Assistant Manager – Legal)
|
अधिकतम (Maximum): 30 वर्ष |
असिस्टेंट मैनेजर – IT हार्डवेयर
(Assistant Manager – IT hardware)
|
अधिकतम (Maximum): 30 वर्ष |
असिस्टेंट मैनेजर – IT सॉफ्टवेयर
(Assistant Manager – IT Software)
|
अधिकतम (Maximum): 30 वर्ष |
REPCO Bank Manger bharti 2021 आयु में छूट नियमानुसार
Age relaxation as per rules , check नोटिफिकेशन |
REPCO Bank manager bharti 2021 selection process ( चयन प्रक्रिया )
चयन प्रक्रिया shortlisting / Written exam और इंटरव्यू के माध्यम से होगी :-
Post Name(पद नाम) | selection process ( चयन प्रक्रिया )
|
मैनेजर – चार्टर्ड अकाउंटेंट
(Chartered Accountant – CA) |
Shortlisting + Interview
|
मैनेजर – लीगल
(Legal) |
Shortlisting + Interview |
असिस्टेंट मैनेजर – लीगल
(Assistant Manager – Legal)
|
Written Exam + Interview
|
असिस्टेंट मैनेजर – IT हार्डवेयर
(Assistant Manager – IT hardware)
|
Written Exam + Interview |
असिस्टेंट मैनेजर – IT सॉफ्टवेयर
(Assistant Manager – IT Software)
|
Written Exam + Interview |
1 – बैंक द्वारा गठित समिति चयन के लिए parameter तय करेगी और उसके बाद पर्याप्त संख्या में उम्मीदवार जैसा कि बैंक द्वारा तय किया गया है, interview के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा । बैंक का निर्णय साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों को बुलाना अंतिम होगा । चयन interview में प्रदर्शन के आधार पे किया जायेगा । इसमें किसी पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा |
2 – चयनित उम्मीदवारों को हेड ऑफिस या बैंक की किसी शाखा में तैनात किया जाएगा ।
3 – नई भर्तियों की पुष्टि probation period को संतोषजनक रूप से पूरा होने के अधीन होगी |
स्केल – I – 24 महीने
स्केल – II – 12 महीने
4 – चयन प्रक्रिया चेन्नई में निर्धारित की जाएगी,आयोजन स्थल का पता call letter में दिया जायेगा |
REPCO Bank manager bharti 2021 application fees ( आवेदन शुल्क )
1- हर एप्लिकेंट को 780 rs. आवेदन शुल्क के तौर पे जमा करना होगा ( GST included – 18% ) (non refundable) इसे बैंक Pay आर्डर या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से Commercial
Bank payable “CHENNAI” जमा करना होगा | इसे “REPCO BANK RECRUITMENT CELL” के favour में बनवाना होगा |
2- कैंडिडेट को अपना नाम और पता बैंक ड्राफ्ट / DD के पीछे लिखना होगा |
REPCO Bank manager bharti 2021 salary ( सैलरी )
क्रम संख्या | Post Name(पद नाम) | ग्रैड | Pay Scale |
1. | मैनेजर – चार्टर्ड अकाउंटेंट
(Chartered Accountant – CA) |
स्केल- II | 48170 – 1740/1 – 49910 – 1990/10 – 69810 |
2. | मैनेजर – लीगल
(Legal) |
स्केल- II | 48170 – 1740/1 – 49910 – 1990/10 – 69810 |
3. | असिस्टेंट मैनेजर – लीगल
(Assistant Manager – Legal)
|
स्केल- I | Rs.36000 – 1490/7- 46430 – 1740/2 – 49910 – 1990/7 – 63840 |
4. | असिस्टेंट मैनेजर – IT हार्डवेयर
(Assistant Manager – IT hardware)
|
स्केल- I | Rs.36000 – 1490/7- 46430 – 1740/2 – 49910 – 1990/7 – 63840 |
5. | असिस्टेंट मैनेजर – IT सॉफ्टवेयर
(Assistant Manager – IT Software)
|
स्केल- I | Rs.36000 – 1490/7- 46430 – 1740/2 – 49910 – 1990/7 – 63840 |
REPCO bank bharti 2021 How to apply (आवेदन कैसे करें)
1- पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को अपना आवेदन मोटी A4 आकार शीट पर टाइप करके + हल की एक पासपोर्ट साइज फोटो दाहिने हाथ के साइड ( ऊपर कोने में ) लगाना होगा |
2- उम्मीदवार जिस भी पद के लिए आवेदन कर रहे हैं , उसे bold letter में लिखना होगा | Application का फॉर्मेट वेबसाइट पर उपलब्ध है |
2- नियत तिथि यानी 12 जुलाई 2021 के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा | आवेदनों में विधिवत भरा बैंक कार्यालय पर 12-07-2021 से पहले पहुँच जाना चाहिए |
3- किसी भी रूप में अपूर्ण आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
4- एप्लीकेशन को बंद लिफाफे में “FOR THE POST OF “………………………………………………..” निम्न लिखित पते पर –
The General Manager (Admin),
Repco Bank Ltd, P.B.No.1449,
Repco Tower,
No:33, North Usman Road,
T.Nagar, Chennai – 600 017.
5- Repco बैंक किसी भी आवेदन को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है, पहले, दौरान या
साक्षात्कार के बाद, यदि भर्ती/पात्रता मानदंडों के लिए संतुष्ट नहीं पाया वह पद जिस पर उसने आवेदन किया है।
6- आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें |
Important Links
Notification | Click Here |
Official Website link | Click Here |
टेलीग्राम चैनल | Click Here |
Disclaimer:- This website is only to provide information about the latest government jobs . We are not responsible for any error or damage to anyone because of the above information.