Bihar Health Department Sr. Resident / tutor bharti 2021 , Notification Online Form.
Bihar Health Department BECECE ( बिहार स्वास्थ्य विभाग ) जिसे की बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा अधिनियम, 1995 के तहत गठित किया गया है| यह राज्य के मेडिकल साइंस से सम्बंधित कई प्रकार के exam कराती है | इसने हल ही में Sr. Resident / Tutor के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है |
यह एक सुनहरा मौका है उन सभी युवा उम्मीदवारों के लिए जो एक अच्छी नौकरी चाहते हैं | इसमे 1797 पदों पर भर्ती की बात की गयी है |
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विज्ञप्ति पढ़ने के बाद ही नोटिफिकेशन में बताये गए फॉर्मेट में आवेदन कर सकते है | ज़्यादा जानकारी के लिए इस लेख को पूरे ध्यान से पढ़ें | इन पदों पर भर्ती पाने के लिए आवेदन 20 जून 2021 तक किये जा सकेंगे |
BCECE , Bihar Recruitment 2021 eligibility (शैक्षणिक पात्रता)
Table of Contents
Post Name(पद नाम) | Eligibility(पात्रता) |
सीनियर रेजिडेंट / tutor
( Sr. Resident / Tutor)
|
भारतीय चिकित्सा परिषद ( Indian Medical Council) से PG / Diploma ( रिलेवेंट डिसिप्लिन में ) |
BCECE , Bihar Recruitment 2021 Important dates (महत्वपूर्ण तिथियां)
नोटिफिकेशन के अनुसार इच्छुक अवं योग्य उम्मीदवार 07 जून 2021 तक आवेदन कर सकेंगें | आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जून 2021 है |
1- आवेदन शुरू: 07/06/2021
2- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 19/06/2021 तक
BCECE , Bihar Recruitment 2021 Age limit (आयु सीमा)
Bihar Health Department Sr Resident/ Tutor Recruitment के नोटिफिकेशन अनुसार उम्मीदवारों की आयु सीमा कुछ इस प्रकार है :-
Post Name(पद नाम) | Age limit( आयु सीमा ) |
सीनियर रेजिडेंट / tutor
( Sr. Resident / Tutor)
|
UR ( पुरुष ): 37 Years
UR ( महिला )/ OBC ( महिला / पुरुष ): 40 Years SC/ ST: 42 Years |
BCECE , Bihar Recruitment 2021 Application fees(आवेदन शुल्क)
नोटिफिकेशन के अनुसार Bihar Health Department Sr Resident/ Tutor Recruitment 2021 की भर्ती के लिए आवेदन शुल्क कुछ इस प्रकार है :_
Unreserved (UR) / EWS / EBC / BC / SC / ST / DQ – 2250/- (दो हजार दो सौ पचास रुपये)
नोटिफिकेशन ज़रूर देखें |
BCECE , Bihar Recruitment 2021 How to apply (आवेदन कैसे करें)
1- आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें , उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पद के अनुसार दी गयी पात्रताओं की जांच कर लें |
2- नियत तारीख यानी 20/06/2021 के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा |
3- किसी भी रूप में अपूर्ण आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
4 – नोटिफिकेशन में बताये गए तरीके से application submit करने से पहले सभी कॉलम की अच्छे तरीके से जाँच करलें |
5- एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट / हार्ड कॉपी जरूर अपने पास रख लें ।
Important Links – BCECE , Bihar Recruitment 2021
Apply Online | Click Here |
Notification link | Click Here |
Official Website link | Click Here |
Telegram channel से जुड़े | Click Here |
Disclaimer:- This website is only to provide information about the latest government jobs . We are not responsible for any error or damage to anyone because of the above information.